बैंक मैनेजर कैसे बने सभी जानकारी हिंदी में।
बैंक मैनेजर एक जानीमानी पोस्ट है जिसका सपना कई भारतीय युवा देखते है और बैंक मैनेजर में नियुक्ति पाने वाले उम्मीदवार को अच्छी सैलरी के साथ कई तरह की अन्य सुविधाएँ भी मिलती है आज हम आपको इस पोस्ट में बैंक मैनेजर कैसे बने सभी जानकारी हिंदी में बताएँगे। कोई भी उम्मीदवार किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक में बैंक मैनेजर बन सकता है प्राइवेट व् सरकारी दोनों बैंक में बैंक मैनेजर बनने के लिए अलग-अलग प्रक्रिया है। तथा सरकारी बैंक में प्राइवेट बैंक से अधिक प्रतियोगिता होती है।
|
बैंक मैनेजर कैसे बने सभी जानकारी हिंदी में। |
बैंक मैनेजर क्या है।
बैंक मैनेजर किसी भी अन्य बैंक की किसी अन्य शाखा का कार्यवाहक होता है उस शाखा में सभी कार्य बैंक मैनेजर के नाम से किया जाता है तथा कोई भी अन्य क्रिया बैंक मैनेजर की देख रेख में की जाती है। किसी भी व्यवसाय में एक मैनेजर काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
बैंक मैनेजर बनने के लिए योग्यता।
बैंक मैनेजर बनने के लिए उम्मीदवार को भारतीय नागरिक होना चाहिये। और उम्मीदवार को 60% अंकों से ग्रैजुएट होना चाहिए। वैसे तो आप किसी भी स्ट्रीम से ग्रैजुएशन कर सकते है। परन्तु बैंकिंग लाइन में आपको एकाउंट्स की जानकारी होनी चाहिए। इसके आप B.Com व् BBA कर सकते है। प्राइवेट बैंक के लिए आपके ग्रैजुएशन में 55% अंक होने चाहिए
आपको टैली व् एकाउंट्स की भी जानकारी होनी चाहिए।
बैंक मैनेजर के कार्य।
किसी बैंक की अन्य शाखा में बैंक मैनेजर के कई निम्न्लिखित कार्य होते है।
- बैंकिंग कर्मचारियों को लीड करना।
- दिन भर की सभी लेन देन को देखना।
- बैंक के लिए वार्षिक बजट को तैयार करना।
- ग्राहकों के लिए सेवाओं का विकास करना।
- बैंकिंग डेटाबेस को विकसित। करना।
कोई उम्मीदवार प्राइवेट व् सरकारी किसी भी बैंक में डायरेक्ट मैनेजर नहीं बन सकते। पहले आपको प्रोबेशनरी ऑफिसर (Probationary Officer) बनना होगा।
कोई भी उम्मीदवार किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर (Probationary Officer) बन सकता है प्राइवेट व् सरकारी दोनों बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर (Probationary Officer) बनने के लिए अलग-अलग प्रक्रिया है।
प्राइवेट बैंक। बैंक मैनेजर कैसे बने सभी जानकारी हिंदी में।
प्राइवेट बैंक में सरकारी बैंक से कम प्रतियोगिता होती है प्राइवेट बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर (Probationary Officer) बनने के लिए आपको प्राइवेट बैंक द्वारा आयोजित प्रोबेशनरी ऑफिसर परीक्षाओं को पास करना होगा। परीक्षा को पास करने के बाद ही उम्मीदवार को प्रोबेशनरी ऑफिसर (Probationary Officer) के पद पर नियुक्ति दी जाएगी।
सरकारी बैंक। बैंक मैनेजर कैसे बने सभी जानकारी हिंदी में।
सरकारी बैंक में प्रतियोगिता प्राइवेट बैंक की तुलना में अधिक होती है। सरकारी बैंक में PO के पद पर नियुक्ति पाने के लिए भी उम्मीदवार को परीक्षाएं पास करनी होती है। ये परीक्षाएं IBPS और SBI है। IBPS परीक्षा को पास कर लेने के बाद उम्मीदवार भारत के अन्य बैंकों में PO की जॉब कर सकता है। तथा SBI PO परीक्षा को SBI बैंक द्वारा आयोजित किया जाता है। और SBI PO परीक्षा State Bank Of India बैंक के लिए है। अथार्त SBI PO परीक्षा को पास कर लेने पर आप State Bank Of India में जॉब कर सकते है।
बैंक मैनेजर बनने के लिए प्रक्रिया।
12वी कक्षा पास करे।
सबसे पहले अपने स्कूल से 12वी कक्षा पास करे। आप 12वी कक्षा किसी भी स्ट्रीम से कर सकते है ज़रूरी नहीं है की आप कॉमर्स से ही 12वी करे। आप साइंस व् आर्ट्स से भी 12वी कर सकते है।
ग्रैजुएशन करे।
12वी कर लेने के बाद किसी भी अन्य कॉलेज से ग्रैजुएशन डिग्री पूरा करे।आप ग्रैजुएशन डिग्री को किसी भी स्ट्रीम से कर सकते है। किसी भी अच्छी जॉब के लिए ग्रैजुएशन काफी आवश्यक होती है बैंक मैनेजर आपको मैनेजमेंट की जानकारी होनी चाहिए।
परीक्षाएं पास करे।
ग्रैजुएशन पूरा कर लेने के बाद आपको PO परीक्षाएं पास करनी होंगी। ये परीक्षाएं प्राइवेट व् सरकारी बैंको के लिए अलग अलग होती है। जिसके बारे में हम आपको ऊपर बता चुके है।
जब आप परीक्षाओ को पास कर लेते है तो फिर आपको कुछ वर्षो की अवधि के लिए ट्रेनिंग पर भेजा जाता है।
असिस्टेंट मैनेजर।
बैंक Po के पशचात आपको असिस्टेंट मैनेजर के रूप में नियुक्ति है। इस पोस्ट में आप बैंक में मैनेजर के असिस्टेंट के रूप कार्य कर सीखते है।
मैनेजर।
जब आप असिस्टेंट मैनेजर के रूप में 4 - 5 वर्षो कार्य कर अनुभव प्राप्त कर लेते है। तो इसके बाद आपको बैंक मैनेजर बना दिया जाता है।
बैंक मैनेजर को मिलने वाला वेतन।
बैंक मैनेजर को मिलने वाला वेतन 35,000 से 80,000 रु होता है। ये वेतन इससे अधिक भी सकता है। जोकि बैंक के स्थान और भी निर्भर करता है।
कन्क्लूज़न
हमारे इस आर्टिकल में हमने आपको बैंक मैनेजर कैसे बने सभी जानकारी हिंदी में बताई है।
जैसे :-
बैंक मैनेजर क्या है।
बैंक मैनेजर बनने लिए योग्यता।
बैंक मैनेजर के कार्य।
बैंक मैनेजर प्राइवेट बैंक में।
बैंक मैनेजर सरकारी बैंक में।
बैंक मैनेजर बनने के लिए प्रक्रिया।
बैंक मैनेजर के वेतन।
के बारे में बताया है। हम आशा करते है की हमारी ये जानकारी आप के लिए उपयोगी साबित हो।
Post a Comment