B Pharmacy (B.Pharma) course kya hai kaise karen Sabhi Jankari Hindi mein
अगर यदि आप अपनी बारहवीं कक्षा साइंस सब्जेक्ट साथ पास कर चुके हैं और आप अपनी ग्रेजुएशन डिग्री को बीफार्मा कोर्स के साथ करने की सोच रहे हैं तो आपके मन में कई सारे सवाल होंगे जैसे कि बीफार्मा कोर्स क्या है बीफार्मा कोर्स कैसे करें बीफार्मा कोर्स करने के लिए योग्यता बीफार्मा कोर्स करने के लिए फीस कितनी लगती है बीफार्मा कोर्स करने के बाद क्या क्या जॉब अपॉर्चुनिटी है इसे करने के बाद आप कितनी सैलरी पा सकते हैं आदि ऐसे कई सारे सवाल एक विद्यार्थी के मन में आने एक सामान्य बात है तो इसी के साथ आज की पोस्ट में हम आपको B Pharmacy (B.Pharma) course kya hai kaise karen Sabhi Jankari Hindi mein में बताएँगे
![]() |
B Pharmacy (B.Pharma) course kya hai kaise karen Sabhi Jankari Hindi mein |
B Pharmacy (B.Pharma) course kya hai kaise karen Sabhi Jankari Hindi mein
बी फार्मेसी कोर्स क्या है
बीफार्मा कोर्स की फुल फॉर्म बैचलर ऑफ फार्मेसी होती है इसके अंतर्गत छात्रों को मेडिसीन (दवाइयाँ) से संबंधित जानकारी दी जाती है बी फार्मेसी कोर्स एक बैचलर डिग्री कोर्स है जो कि पूरे 4 साल का होता है इसके अंतर्गत 8 सेमेस्टर आते हैं प्रत्येक श्मास्टर 6 महीने का होता है इस कोर्स को कर लेने के बाद आप मेडिकल फ़ील्ड में अपना करियर बना सकते हैं
B.Pharma कोर्स के लिए योग्यता
उम्मीदवार 12वीं कक्षा पास होना चाहिए
उम्मीदवार के 12वीं कक्षा में 50% मार्क्स होने चाहिए
उम्मीदवार 12वीं कक्षा में साइंस (बायोलॉजी) सब्जेक्ट के साथ पास होना चाहिए
B.Pharma कैसे करें
12वीं कक्षा पास करें
क्योंकि बीफार्मा ग्रेजुएशन डिग्री है इसलिए इसे करने के लिए आपको सबसे पहले 12वीं कक्षा को पास करना होगा और बारहवीं कक्षा को भी आपको साइंस (बायोलॉजी) सब्जेक्ट के साथ
के साथ पास करना होगा और पूरी कोशिश करें आप अच्छे से अच्छे मार्क्स लाय कम से कम आपके बारहवीं कक्षा मैं 50% मार्क्स होने ही चाहिए
एंट्रेंस एग्जाम के लिए अप्लाई करें
जब आप 12वीं कक्षा पास कर ले तो उसके बाद आपको कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होगा और एंट्रेंस एग्जाम को सफलतापूर्वक पास भी करना होगा और अगर आप बिना किसी एंट्रेंस एग्जाम के कॉलेज में एडमिशन पाना चाहते हैं तो ऐसे आपको कई collage मिल जाएंगे जिनमें कि बिना किसी एंट्रेंस एग्जाम के डायरेक्ट एडमिशन हो जाता है
पढ़ाई पूरी करें
जब आप अपनी 12वीं कक्षा और अपने एंट्रेंस एग्जाम को भी सफलतापूर्वक पास कर ले तो उसके बाद अब आपको मन लगाकर अपनी पढ़ाई करनी होगी बी फार्मेसी कोर्स 4 साल का होता है जिसमें 8 सेमेस्टर होते हैं तो आपको पूरा मन लगाकर पढ़ना होगा और अपनी बी फार्मेसी कोर्स को सफलतापूर्वक अच्छे अंकों के साथ पास करना होगा।
बीफार्मा कितने साल का कोर्स है
तो आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि यदि अगर आप बीफार्मा कोर्स करते हैं तो इसके लिए आपको 4 वर्ष का समय लगेगा क्योंकि बी फार्मा कोर्स की अवधि 4 वर्ष की होती है जिसमें की 8 सेमेस्टर होते हैं एक सेमेस्टर 6 महीने का होता है।
बीफार्मा कोर्स की फीस
तो जब बात आती है बीफार्मा कोर्स की फीस की तो यह आपके द्वारा एडमिशन लिये गए कॉलेज पर निर्भर करता है क्यूंकि हर कॉलेज की अलग अलग फीस हो सकती है प्राइवेट कॉलेज में आपकी फीस अधिक होगी और सरकारी कॉलेज में आपकी फीस प्राइवेट के मुकाबले कम होगी एक अनुमान के मुताबिक एक प्राइवेट कॉलेज में आप की फीस लगभग 20000 से लेकर 125000 तक हो सकती है।
बी फार्मेसी कोर्स के लिए कॉलेज
Jamia Hamdard University Delhi
Poona College of Pharmacy Pune
Birla Institute Technology And Science Pilani India
Goa College of Pharmacy Goa
Nirma University Ahmedabad
Banaras Hindu University Varanasi
Lovely Professional University Jalandhar
Madras Medical College Chennai
KL University Guntur
Chandigarh University
Shri G S University of Technology And Science Indore
JSS Dental College Mysore
बी फार्मेसी के स्पेशलाइजेशन
Clinical pharmacy
pharmaceutical chemistry
Pharmaceutical Technology
pharmacy practice
Biopharmaceutics
industrial pharmacy
Pharmaceutical marketing management
Medicinal Chemistry
bulk drugs
drug regulatory affairs
जॉब अपॉर्चुनिटी
Hospital drug coordinator
Drug inspector
Health inspector
making prescription to patients
Pharmacist
Scientist
Chemical/ drug technician
bio-technology industries
Research officer
research and development
pathological lab
बी फार्मेसी के लिए एंट्रेंस एग्जाम
BITSAT
MHT-CET
UPSEE
AP EAMCET
GUJCET
KEAM
KCET
OJEE
बी फार्मेसी के फायदे
बी फार्मेसी कोर्स करने के बाद आप को ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त हो जाती है
बी फार्मेसी करने के बाद आपको दवाइयों के बारे में काफी जानकारी मिल जाती है
बी फार्मेसी कोर्स को करने के बाद आप किसी भी क्षेत्र में जा सकते हैं जैसे कि आप सरकारी या फिर प्राइवेट क्षेत्र में जॉब कर सकते हैं
बी फार्मेसी करने के बाद आप खुद का दवाइयों का बिज़नेस भी कर सकते हैं क्योंकि जब आप बी फार्मेसी कर लेते हैं तो आप को सरकार की तरफ से खुद की मेडिकल खोलने का लाइसेंस भी मिल जाता है
बी फार्मेसी कोर्स को करने के बाद में आप किसी सरकारी या फिर प्राइवेट अस्पताल में केमिस्ट की जॉब कर सकते हैं
Pharmaceutical Companies
Sun Pharmaceutical Industries Ltd
Dr Reddy's laboratory Ltd
Divis Laboratories Ltd
Cipla Ltd
Biocon Ltd
Aurobindo Pharma Ltd
Torrent Pharmaceutical Ltd
Lupin Limited
Cadila Healthcare Ltd
Abbott India Ltd
बी फार्मेसी कोर्स के बाद क्या करें
तो जब आप बी फार्मेसी कोर्स को पूरा कर लेते है तो उसके बाद आप काफी कुछ कर सकते हैं जैसे हमने आपको ऊपर कई जॉब के बारे में बताया है तो आप जॉब भी कर सकते हैं या फिर आप अपना बिज़नेस भी कर सकते हैं यानी कि जब आप बी फार्मेसी कोर्स कर लेते हैं तो उसके बाद आपको सरकार द्वारा खुद के क्लिनिक खोलने का लाइसेंस मिल जाता है जिससे कि आप अपना खुद का बिज़नेस भी कर सकते हैं या फिर अगर आप आगे अभी जॉब नहीं करना चाहते और आप आगे पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप बी फार्मेसी कोर्स के बाद एम फार्मेसी कोर्स कर सकते हैं जो कि एक मास्टर डिग्री कोर्स है जिसकी फुल फॉर्म होती है मास्टर ऑफ फार्मेसी जिसके अंतर्गत आपको और ज्यादा नॉलेज दवाइयों के बारे में दी जाती है और अगर आप कोई और मास्टर डिग्री करना चाहते हैं जैसे कि एमबीए तो आप वह भी कर सकते हैं
सैलरी
अगर बात करें बी फार्मेसी कोर्स कर लेने के बाद सैलरी की तो यह आपके द्वारा कार्यरत स्थान और आपके अनुभव पर निर्भर करता है मगर फिर भी हम आपको एक अनुमान बता देते हैं तो एक Pharmacist की एवरेज सैलरी 200000 से लेकर 500000 रुपए सालाना तक हो सकती है
कंक्लुजन
तो आज की हमारी इस पोस्ट में हमने आपको B Pharmacy (B.Pharma) course kya hai kaise karen Sabhi Jankari Hindi mein दी है
जैसे
बी फार्मेसी कोर्स किया है
बी फार्मेसी के लिए योग्यता
बी फार्मेसी कोर्स कैसे करें
12वीं कक्षा पास करें
एंट्रेंस एग्जाम के लिए अप्लाई करें
पढ़ाई पूरी करें
बी फार्मा कितने साल का कोर्स है
बी फार्मा कोर्स की फीस
बी फार्मेसी कोर्स के लिए कॉलेज
बी फार्मेसी के स्पेशलाइजेशन
जॉब अपॉर्चुनिटी
बी फार्मेसी कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम
बी फार्मेसी कोर्स के फायदे
Pharmaceutical Companies
सैलरी
आदि के बारे में जानकारी दी है हम आशा करते हैं कि हमारी यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हो
Post a Comment