M Pharmacy (M Pharm) course kya hai kaise karen Sabhi Jankari Hindi mein
ऐसे बहुत से विद्यार्थी है जो कि 12वीं कक्षा में साइंस सब्जेक्ट को चुनते हैं और अपने आगे की पढ़ाई भी साइंस सब्जेक्ट में ही करना चाहते हैं तो ऐसे में कई विद्यार्थी अपने मास्टर डिग्री को एम फार्मेसी (M Pharmacy) कोर्स के साथ पूरा करना चाहते हैं या फिर एम फार्मेसी (M Pharmacy) कोर्स को करने की सोच रहे हैं तो इसी के साथ आज की पोस्ट में हम आपको M Pharmacy (M Pharm) course kya hai kaise karen Sabhi Jankari Hindi mein बताएँगे एम फार्मेसी कोर्स को करने से पहले विद्यार्थियों के मन में कई सवाल होते हैं जैसे कि एम फार्मेसी कोर्स क्या है एम फार्मेसी कोर्स को कैसे करें एम फार्मेसी कोर्स के लिए योग्यता या फिर एम फार्मेसी के लिए फीस कितनी लगती है एम फार्मेसी कोर्स के बाद जॉब करियर का क्या स्कोप है कौन-कौन से एंट्रेंस एग्जाम है कौन-कौन सी कंपनी है कौन से सेक्टर में जॉब कर सकते हैं कौन-कौन सी जॉब प्रोफाइल है और सैलरी कितनी मिलती है आदि कई सारे सवाल विद्यार्थी के मन में होते हैं तो आज की पोस्ट में हम आपको इन्हीं सब सवालों के जवाब देंगे।
![]() |
M Pharmacy (M Pharm) course kya hai kaise karen Sabhi Jankari Hindi mein |
M Pharmacy (M Pharm) course kya hai kaise karen Sabhi Jankari Hindi mein
एम फार्मेसी (M Pharmacy) कोर्स क्या है
एम फार्मेसी कोर्स की फुल फॉर्म मास्टर ऑफ फार्मेसी (Master of Pharmacy) है जो भी विद्यार्थी फार्मेसी की फ़ील्ड में मास्टर हासिल करना चाहते हैं वह एम फार्मेसी कोर्स को कर सकते हैं एम फार्मेसी कोर्स के अंतर्गत विद्यार्थियों को दवाइयों के बारे में जानकारी दी जाती है कौन सी दवाई किस चीज के लिए है और कौन सी दवाई के क्या साइड इफेक्ट्स है आदि जानकारी विद्यार्थियों को दी जाती है एम फार्मेसी कोर्स की ड्यूरेशन 2 साल की होती है जिसमें की 4 सेमेस्टर होते हैं प्रत्येक सेमेस्टर 6 महीने का होता है तो यदि अगर आप Pharmacy की फ़ील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप एम फार्मेसी कोर्स को कर सकते हैं
एम फार्मेसी (M Pharmacy) कोर्स के लिए योग्यता
उम्मीदवार का ग्रैजुएट होना अनिवार्य है
उम्मीदवार को बी फार्मेसी कोर्स के साथ ग्रैजुएट होना चाहिए और कम से कम उम्मीदवार के 50% मार्क्स होने चाहिए
एम फार्मेसी (M Pharmacy) कोर्स को करने के फायदे
एम फार्मेसी कोर्स को करने के कई अनेक फायदे हैं जैसे कि इसे करने के बाद आपकी Pharmacy फ़ील्ड में आप मास्टर पर बन जाते हैं और एम फार्मेसी कोर्स को करने के बाद आप किसी सरकारी या गैर सरकारी क्षेत्र में या फिर किसी अच्छी कंपनी में आसानी से जॉब पा सकते हैं इसे करने के बाद आप खुद का बिजनेस भी कर सकते हैं
एम फार्मेसी (M Pharmacy) कोर्स की फुल फॉर्म
एम फार्मेसी कोर्स की फुल फॉर्म होती है मास्टर ऑफ फार्मेसी (Master of Pharmacy) जो कि पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स होता है
एम फार्मेसी (M Pharmacy) की ड्यूरेशन
एम फार्मेसी कोर्स की अवधि 2 वर्ष की होती है जिसमें की 4 सेमेस्टर होते हैं प्रत्येक सेमेस्टर 6 महीने का होता है
एम फार्मेसी (M Pharmacy) कोर्स कैसे करें
12वीं कक्षा पास करो
तो सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा को पास करना होगा 12वीं कक्षा को भी आपको साइंस सब्जेक्ट के साथ पास करना होगा और साथ ही साथ कोशिश करें की आप अपनी 12वीं कक्षा में अच्छे से अच्छे अंक लाये ताकि आपको आगे जाकर किसी कठिनाई का सामना ना करना पड़े और आपको आगे की पढ़ाई करने में आसानी हो
ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करें
तो जब आप अपनी 12वीं कक्षा को साइंस सब्जेक्ट के साथ पास कर ले तो उसके बाद आपको ग्रेजुएशन डिग्री को पूरा करना होगा आपको अपनी ग्रेजुएशन डिग्री को बी फार्मेसी कोर्स के साथ पूरा करना होगा इससे आपको आगे जाकर आसानी होगी क्योंकि आगे जाकर आपको एम फार्मेसी कोर्स को करना है उसके लिए बी फार्मेसी कोर्स से ग्रेजुएशन करना होगा और साथ ही साथ इस बात का भी ध्यान रखें कि आप अपने ग्रेजुएशन डिग्री को अच्छे अंकों के साथ पास करें कम से कम आप के 50% मार्क्स होने ही चाहिए
एंट्रेंस एग्जाम के लिए अप्लाई करें
तो जब आप अपनी 12वीं कक्षा को करने के बाद अपने ग्रेजुएशन डिग्री भी प्राप्त कर लें तो उसके बाद अब आपको एंट्रेंस एग्जाम के लिए अप्लाई करना होगा यदि अगर आप किसी बड़ी नामी या फिर किसी सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा और अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको ऐसे कई सारे कॉलेज मिल जाएंगे जहां पर आपको डायरेक्ट एडमिशन मिल जाएगा और अगर आप एंट्रेंस एग्जाम देना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको एंट्रेंस एग्जाम के लिए अप्लाई करना होगा और फिर उसे सफलतापूर्वक पास भी करना होगा
पढ़ाई पूरी करें
तो जब आप अपने एंट्रेंस एग्जाम को सफलतापूर्वक पास कर लेंगे और कॉलेज में एडमिशन ले चुके होंगे तो इसके बाद अब आपको पूरा मन लगाकर अपनी पढ़ाई करनी है आपको अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना होगा एम फार्मेसी कोर्स में 4 सेमेस्टर होते हैं हर सेमेस्टर 6 महीने का होता है और 6 महीने में एग्जाम भी होते हैं तो आपको प्रत्येक एग्जाम को क्लियर करना होगा तभी जाकर आप एम फार्मेसी कोर्स को पूरा कर पाएंगे
प्राइवेट कॉलेज एम फार्मा (M Pharmacy) कोर्स
यदि आप चाहते हैं तो आप एम फार्मेसी कोर्स को प्राइवेट कॉलेज से भी कर सकते हैं प्राइवेट कॉलेज में करने का एक फायदा यह भी आपको हो सकता है कि अगर आप बिना किसी एंट्रेंस एग्जाम के कॉलेज में एडमिशन पाना चाहते हैं तो आप किसी प्राइवेट कॉलेज में ट्राई कर सकते हैं जहां पर आपको बिना किसी एंट्रेंस एग्जाम के डायरेक्ट एडमिशन मिल जाएगा परंतु एक बात का ध्यान रखें की प्राइवेट कॉलेज में आपके फीस ज्यादा होती है सरकारी कॉलेज के मुकाबले
गवर्नमेंट कॉलेज से एम फार्म (M Pharmacy) कोर्स
अगर आप किसी सरकारी कॉलेज से एम फार्मा कोर्स पूरा करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं परंतु इस के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होता है और साथ ही साथ अगर आप अपने एम फार्मेसी कोर्स को किसी सरकारी कॉलेज से करते हैं तो आपकी फीस काफी कम लगती है जबकि प्राइवेट कॉलेज में आपकी फीस ज्यादा लगती है
एम फार्मेसी (M Pharmacy) कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम
GPAT
AP PGECET
OJEE
TS PGECET
NIPER JEE
HPCET
BITS HD
एम फार्मेसी (M Pharmacy) कोर्स के लिए कॉलेज
Jamia Hamdard University New Delhi
Panjab University Chandigarh
National Institute of Pharmaceutical education and research Mohali
Institute of Chemical Technology Mumbai
Birla Institute of Technology and Science Pilani
Manipal college of Pharmaceutical Sciences Manipal
JSS College of Pharmacy udagamandalam
Academy Of Higher Education and Research Mysore
Aisa Ram College of Pharmacy Kanchipuram
Amity University Noida
Birla Institute of Technology Ranchi
एम फार्मा (M Pharmacy) कोर्स के स्पेशलाइजेशन
M Pharm in biotechnology
M Pharm in In industrial pharmacy
M Pharm in clinical pharmacy
M Pharm in BioPharmaceutics
M Pharm in Pharmaceutics
M Pharm in pharmacy practice
M Pharm in quality assurance
M Pharm in Pharmacology
M Pharm in pharmaceutical chemistry
M Pharm in medicine chemistry
M Pharm in Pharmaceutical analysis
M Pharm in Pharmaceutical marketing management
M Pharm in Pharmaceutical biotechnology
जॉब अपॉर्चुनिटी
Pharmacist
Research officer
Research and development executive
Medical representative
Drug analyst
Clinical Research associate
Research scientist
Quality control manager
जॉब सेक्टर
Production units
Hospitals
Pharmaceutical companies
Food and drug administration
Educational and Research Institute
Drug control administration
Sales and marketing department
Research agencies
Chemist shop
Health centre
Companies
Lupin Limited
abbott India Limited
Dr Reddy's laboratory
Biocon Limited
Aurobindo Pharma Limited
Torrent Pharmaceuticals Limited
Cipla limited
Glenmark pharma limited
Sun Pharmaceutical Industries Limited
M Pharmacy (M Pharm) course kya hai kaise karen Sabhi Jankari Hindi mein
एम फार्मेसी (M Pharmacy) कोर्स के बाद क्या करें
फार्मेसी कोर्स को करने के बाद आपके पास कई सारे विकल्प होते हैं जैसे कि आप अगर एम फार्मेसी कोर्स को करने के बाद हायर एजुकेशन करना चाहते हैं तो आप आगे पढ़ाई भी कर सकते हैं जैसे कि आप हायर एजुकेशन के लिए पीएचडी कर सकते हैं या फिर अगर आप आगे पढ़ाई नहीं करना चाहते और आप किसी कंपनी में जॉब करना चाहती है तो आप जॉब भी कर सकते हैं एम फार्मेसी कोर्स को करने के बाद आप किसी सरकारी या गैर सरकारी क्षेत्र में नौकरी पा सकते हैं और यदि अगर आप किसी अच्छे कॉलेज से एम फार्मेसी कोर्स को करते हैं तो आपकी प्लेसमेंट भी लग सकती है और आपको किसी अच्छी कंपनी में आसानी से एक अच्छी जॉब भी मिल सकती है इसके अलावा आप अपना खुद का बिजनेस भी कर सकते हैं
एम फार्मेसी (M Pharmacy) कोर्स की फीस
फार्मेसी कोर्स की फीस आपके द्वारा एडमिशन लिए गए कॉलेज पर निर्भर करती है क्योंकि अलग-अलग कॉलेज में अलग-अलग फीस होती हैं प्राइवेट कॉलेज में ज्यादा फीस होती है और सरकारी कॉलेज में कम होती है और अगर बात करें एक अनुमान की तो एम फार्मेसी कोर्स के लिए आपकी फीस लगभग 30,000 से 1,75,000 तक सालाना हो सकती है
स्कोप एंड करियर
अगर बात करें एम फार्मेसी कोर्स को करने के बाद स्कोप और करियर की तो एम फार्मेसी कोर्स को करने के बाद काफी अच्छे-अच्छे करियर ऑप्शन है इसे करने के बाद आपके पास जॉब के कई सारे विकल्प होते हैं एम फार्मेसी कोर्स को करने के बाद आप किसी कंपनी में आसानी से जॉब पा सकते हैं या फिर अगर आप जॉब नहीं करना चाहते तो आप अपना खुद का बिजनेस भी कर सकते हैं और क्योंकि एम फार्मेसी एक मेडिकल फ़ील्ड है तो मौजूदा हालात को देखते हुए आज के समय में एम फार्मेसी कोर्स एक बेहतर विकल्प है।
एम फार्मेसी (M Pharmacy) कोर्स के बाद जॉब या बिजनेस
जॉब - तो जब आप अपनी एम फार्मेसी कोर्स को पूरा कर लेते हैं तो आपके पास कई सारे जॉब के ऑप्शन होते हैं आप एम फार्मेसी कोर्स को करने के बाद जॉब कर सकते हैं और एम फार्मेसी कोर्स को करने के बाद आपको एक अच्छी जॉब भी मिल जाती है आप किसी सरकारी क्षेत्र में या गैर सरकारी क्षेत्र मैं जॉब कर सकते हैं या फिर आप किसी बड़ी कंपनी में जॉब कर सकते हैं तो कहने का तात्पर्य यह है कि एम फार्मेसी कोर्स को करने के बाद आप एक अच्छी सैलरी या पैकेज वाली जॉब पा सकते हैं और अपना एक अच्छा करियर बना सकते हैं
बिजनेस - एम फार्मेसी कोर्स को करने के बाद आप सिर्फ जॉब ही नहीं बल्कि बिजनेस भी कर सकते एम फार्मेसी कोर्स को करने के बाद आप कई तरह के बिजनेस कर सकते हैं जैसे कि आप अपना खुद का स्टोर खोल सकते हैं या फिर आप मेडिसीन की मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस भी कर सकते है और या फिर आप अपना मेडिसीन के होलसेल का भी बिजनेस कर सकते हैं तो ऐसे कई सारे बिजनेस के ऑप्शन अवेलेबल है जो कि आप कर सकते हैं और आप अपना करियर बना सकते हैं और एक बात का ध्यान रखें इन बिजनेस को करने के लिए आपको लाइसेंस की जरूरत होती है तो यदि अगर आप अपना खुद का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपके पास लाइसेंस होना जरूरी है और अगर आपका बिजनेस एक अच्छी ग्रोथ पकड़ लेता है तो आप जॉब के मुकाबले काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं मतलब के जितना आप एक जॉब में कमा पायेंगे आप अपने खुद के बिजनेस में उससे ज्यादा भी कमा सकते हैं तो एम फार्मेसी कोर्स को करने के बाद खुद का बिजनेस करना भी एक काफी अच्छा ऑप्शन है
सैलरी
एम फार्मेसी कोर्स को करने के बाद आपके जो सैलरी होती है आपके द्वारा कार्यरत स्थान और आपके द्वारा कार्यरत कंपनी आदि पर निर्भर करती है फिर भी अगर हम आपको एक अनुमान के हिसाब से सैलरी बता सकते हैं एम फार्मेसी कोर्स करने के बाद आपकी सैलरी 2,00,000 से 8,00,000 लाख रुपये तक सालाना हो सकती है और साथ ही साथ जैसे-जैसे आप का एक्सपीरियंस बढ़ता है आपकी सैलरी भी बढ़ती है
कंक्लुजन
हमारी इस पोस्ट में हम आपको M Pharmacy (M Pharm) course kya hai kaise karen Sabhi Jankari Hindi mein दी है
एम फार्मेसी कोर्स क्या है
एम फार्मेसी कोर्स के लिए योग्यता
एम फार्मेसी कोर्स खेलने के फायदे
एम फार्मेसी कोर्स की फुल फॉर्म
एम फार्मेसी कॉलेज की एडमिशन
एम फार्मेसी कोर्स कैसे करें
एम फार्मेसी कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम
एम फार्मेसी कोर्स के लिए कॉलेज
एम फार्मेसी कोर्स के स्पेशलाइजेशन
जॉब अपॉर्चुनिटी
जॉब सेक्टर
कंपनी
एम फार्मेसी कोर्स के बाद क्या करें
एम फार्मेसी कोर्स की फीस
स्कोप एंड करियर
एम फार्मेसी कोर्स के बाद जॉब या बिजनेस
सैलरी
आदि की बारे में जानकारी दी है हम आशा करते हैं कि हमारी यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हो
Post a Comment