बीएड कोर्स (B.ED Course) क्या है सभी जानकारी हिंदी में।
एजुकेशन हमारी ज़िन्दगी का काफी अहम हिस्सा है। एजुकेशन हमारे लाइफ स्टाइल को सुधरने और करियर बनाने में भी मददगार साबित होती है। सभी स्कूल के विद्यार्थी अपनी अलग अलग फिल्ड में रूचि रखते है। जैसे कोई विद्यार्थी डॉक्टर बनना चाहता है। और कोई विद्यार्थी इंजीनियर बनना चाहता है। इसी प्रकार कोई विद्यार्थी आगे जाकर टीचर बनना चाहते है। तो एक अच्छा टीचर बनने लिए आप बीएड (B.ED) कर सकते है। तो हमारी इस पोस्ट में हम आपको बीएड कोर्स (B.ED Course) क्या है सभी जानकारी हिंदी में बताएँगे।
बीएड कोर्स (B.ED Course) क्या है सभी जानकारी हिंदी में। |
बीएड कोर्स क्या है।
बीएड कोर्स (B.ED Course) एक जाना माना और प्रसिद्ध कोर्स है। जिसे वे विद्यार्थी करते है। जो आगे जाकर टीचर बनना चाहते है। व टीचिंग लाइन में ही करियर बनाना चाहते है।
बीएड कोर्स (B.ED Course) कैसे करे।
12वी पास करे।
अगर आप एक स्कूल टीचर बनना चाहते है। या आप बीएड कोर्स (B.ED Course) कोर्स करने की सोच रहे है। तो आपको सबसे पहले 12वी कक्षा को पास करना होगा। और 12वी कक्षा को आप उसी सब्जेक्ट के साथ पास करे। जो सब्जेक्ट आप आगे जाकर पढ़ाना चाहते है। जैसे यदि आप अगर एकाउंट पढ़ाना चाहते है। व आकउंट के टीचर बनना चाहते है। तो आपको 10वी कक्षा के बाद 11वी व 12वी कक्षा कॉमर्स सब्जेक्ट के साथ करनी होगी।
ग्रैजुएशन करे।
चाहे कोई भी नौकरी या फिल्ड हो आपको ग्रैजुएशन करनी ही चाहिए। और अगर आप एक टीचर बनना चाहते है। तो आपको ग्रैजुएशन करनी होगी और ग्रैजुएशन भी आपको उसी सब्जेक्ट से करनी होगी। जिसे आप पढ़ाना चाहते है। ग्रैजुएशन कर लेने के बाद आप एक टीचर की आगे की पढ़ाई है।
बीएड कोर्स (B.ED Course) के लिए अप्लाई करे।
जब आप ग्रैजुएशन कर लेते है। तो फिर आपको टीचर बनने के पहले बीएड कोर्स (B.ED Course) करना होगा। बीएड कोर्स (B.ED Course) करने के लिए आपको ग्रैजुएशन में 50% अंक होने चाहिए। तभी आप बीएड कोर्स (B.ED Course) के लिए अप्लाई कर सकते है। आप बीएड कोर्स (B.ED Course) या प्राइवेट कॉलेज से सकते है। या फिर आप गोरमेंट कॉलेज से भी बीएड कोर्स (B.ED Course) कोर्स कर सकते है। और आप बीएड कोर्स (B.ED Course) कोर्स ओपन बोड से भी कर सकते है। गोरमेंट और ओपन बोड में फ़ीस कम होती है। जबकि प्राइवेट कॉलेज में फ़ीस अधिक होती है। तो आप अपने हिसाब से कॉलेज को ज्वाइन कर बीएड कोर्स (B.ED Course) कोर्स कर सकते है। और आप एक अच्छे टीचर बन सकते है।
कन्क्लूज़न।
हमारी इस पोस्ट में हम आपको बीएड कोर्स (B.ED Course) क्या है सभी जानकारी हिंदी में दी है।
जैसे :-
बीएड कोर्स क्या है।
12वी पास करे।
ग्रैजुएशन करे।
बीएड कोर्स (B.ED Course) के लिए अप्लाई करे।
आदि जानकारी हिंदी में दी है। हम आशा करते है। की आपको हमारी ये जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हो।
Post a Comment