इंडियन एयर फाॅर्स पायलट एक ऐसी पोस्ट है जिसका सपना कई भारतीय युवा देखते है कई सारे भारतीय युवा इंडियन एयर फाॅर्स को ज्वाइन कर देश की सेवा करना चाहते है तथा वह इसमें रूचि भी रखते है आज की इस पोस्ट में हमने आपको इंडियन एयर फोर्स में पायलट कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में दी है। आज के दौर में एयर फोर्स पायलट काफी अच्छी पोस्ट मानी जाती है जिसमे अच्छी आय के साथ कई तरह के अन्य लाभ भी मिलते है।
इंडियन एयर फोर्स में पायलट कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में। |
इंडियन एयरफोर्स जितना मजेदार लगता है यह बनना उतना ही कठिन है इसमें युवाओं को काफी कठिन ट्रेनिंग से गुजरना होता है इंडियन एयरफोर्स में उपयोग होने वाले लड़ाकू विमान हवा में आक्रमण करने के लिए होते है इन्हे उड़ाना इतना भी आसान नहीं है इंडियन एयरफोर्स को कई तरह के मिशन दिए जाते है जिसमे नागरिकों को बचाना व दुश्मन के बेस पर हमला करना होते है। इंडियन एयरफोर्स के लिए आपके अंदर अधिक साहस, इच्छाशक्ति व् चुनौतीपूण जैसी विशेषतायें होनी चाहिए।
इंडियन एयर फोर्स में पायलट कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में।
इंडियन एयरफोर्स में पायलट बनने के आपको कुछ कोर्सेस करने पड़ते है जिनके माध्यम से आप इंडियन एयरफोर्स में भर्ती हो सकते है।
ये चार कोर्सेस है :-
- (एनडीए ) नेशनल डिफेंस एकेडेमी।
- (एनसीसी) नेशनल कैडेट कॉर्प्स स्पेशल इंट्री।
- (एएफसीएटी) एयर फाॅर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट।
- (सीडीएसई) कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जामिनेशन।
1. नेशनल डिफेंस एकेडेमी (एनडीए ):-
इंडियन एयर फाॅर्स में भर्ती होने के लिए नेशनल डिफेंस एकेडेमी (एनडीए) एक अच्छा माध्यम है इसके लिए युवा की आयु 16 वर्ष से 19 वर्ष होनी चाहिए।और 12वी कक्षा मैथमैटिक्स और फ़िज़िक्स विषय के साथ पास होनी चाहिए। इंडियन एयर फाॅर्स में भर्ती पाने के लिए सभी युवाओं को नेशनल डिफेंस एकेडेमी (एनडीए) की परीक्षा को पास करना होता है ये परीक्षा (UPSC) द्वारा आयोजित की जाती है इस परीक्षा को पास कर लेने के बाद सभी युवाओं को 3 वर्षीय ट्रेनिंग के लिए नेशनल डिफेंस एकेडेमी (एनडीए) में भेज दिया जाता है ट्रेनिंग के पूरा हो जाने पर सभी युवाओं को इंडियन एयर फाॅर्स स्टेशन पर पायलट के रूप में नियुक्त कर दिया जाता है।
2. नेशनल कैडेट कॉर्प्स स्पेशल इंट्री (एनसीसी) :-
इंडियन एयर फाॅर्स में भर्ती होने के लिए नेशनल कैडेट कॉर्प्स स्पेशल इंट्री (एनसीसी) है इसके लिए युवा को ग्रैजुएट होना चाहिए। तथा युवा की आयु 20 से 24 वर्ष होनी चाहिए। इसके अंतर्गत इसमें उन्ही युवा को शामिल किया जाता है जिनके पास एयर विंग सीनियर डिविज़न का सी सर्टिफिकेट होता है इसमें आपको (एनडीए) की तरह एग्जाम नहीं देना पड़ता। इसमें युवाओं को कमीशन ऑफिसर्स के रूप में नियुक्त किया जाता है।
3. एयर फाॅर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (एएफसीएटी):-
इसके लिए युवा को ग्रैजुएट होना चाहिए। तथा युवा की आयु 20 से 24 वर्ष होनी चाहिए।इस टेस्ट के अंतर्गत महिला व् पुरुष दोनों को सम्मिलित किया जाता है इस टेस्ट को इंडियन एयर फाॅर्स द्वारा वर्ष में 2 बार आयोजित किया जाता है यह टेस्ट उम्मीदवारों को 14 वर्षो के लिए शोर्ट कमीशन में नियुक्ति देने के लिए किया जाता है।
4. कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जामिनेशन (सीडीएसई):-
कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जामिनेशन (सीडीएसई) के माध्यम से भी युवा इंडियन एयर फाॅर्स में भर्ती पा सकते है इसके लिए युवा को ग्रैजुएट होना चाहिए। तथा युवा की आयु 20 से 24 वर्ष होनी चाहिए। तथा इंजीनियर डिग्री वाले उम्मीदवार सीडीएसई के माध्यम से (IAF) इंडियन एयर फाॅर्स में भर्ती हो सकते है। (सीडीएसई) की परीक्षा का आयोजन भी (UPSC) करता है परीक्षा को पूरा कर लेने के बाद सभी युवाओं को ट्रेनिंग के लिए इंडियन मिलिट्री एकेडमी / इंडियन एयर फाॅर्स एकेडमी में भेज दिया जाता है और फिर ट्रेनिंग के बाद सभी युवाओं को कमीशन ऑफिसर्स या इंडियन एयर फाॅर्स स्टेशन में पायलट की पोस्ट पर नियुक्त कर दिया जाता है।
इंडियन एयर फोर्स में पायलट बनने के लिए योग्यता। इंडियन एयर फोर्स में पायलट कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में।
इंडियन एयर फाॅर्स में पायलट बनने के लिए उम्मीदवार को भारतीय नागरिक होना जरूरी है।
इंडियन एयर फोर्स में (एनडीए ) नेशनल डिफेंस एकेडेमी के माध्यम से भर्ती के लिए उम्मीदवार मैथमेटिक्स और फ़िज़िक्स विषयो से 12वी कक्षा पास होनी चाहिए
एनसीसी, एएफसीएटी, सीडीएसई के माध्यम से भर्ती होने के लिए उम्मीदवार को ग्रैजुएट होना चाहिए तथा इंजीनियर डिग्री वाले उम्मीदवार सीडीएसई के माध्यम से (IAF) इंडियन एयर फाॅर्स में भर्ती हो सकते है।
इंडियन एयर फोर्स में पायलट बनने के लिए आयु। इंडियन एयर फोर्स में पायलट कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में।
(एनडीए) नेशनल डिफेंस एकेडेमी के द्वारा इंडियन एयर फाॅर्स में भर्ती पाने के लिए उम्मीदवार की आयु 16 से लेकर 19 वर्ष होनी चाहिए।
इंडियन एयर फोर्स में पायलट बनने के लिए शारीरिक योग्यता।
इंडियन एयर फाॅर्स में भर्ती के लिए उम्मीदवार की लम्बाई 162 cm होनी चाहिए। उम्मीदवार शारीरिक व् मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए। तथा शारीरिक गतिविधियों में कुशल होना चाहिए।
इंडियन एयर फोर्स में पायलट का वेतन (salary)
एक इंडियन एयर फाॅर्स पायलट की सैलरी 15,600 रु से लेकर 66,110 रु प्रतिमाह होती है और अनुभव बढ़ने पर व् प्रोमोशन होने के बाद सैलरी बढ़ कर 1,50,000 लाख रु हो जाती है।
पोस्ट के बारे में कुछ ज़रुरी बातें।
आज की इस पोस्ट में हमने आपको इंडियन एयर फोर्स में पायलट कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में बताई है
हमने आपको सभी जरूरी जानकारी जैसे:- उम्मीदवार की योग्यता, आयु कितनी होनी चाहिए तथा एयर फाॅर्स में उम्मीदवार को मिलने वाले वेतन जानकारी दी है तो हम आशा की हमारी ये जानकारी आपके लिए अच्छी साबित हो।
Post a Comment