कमांडो कैसे बने पूरी जानकारी हिन्दी में।
आज के इस दौर में अच्छी नौकरी और पोस्ट कौन नहीं पाना चाहता है इन्ही अच्छी पोस्ट में से एक है कमांडो। कमांडो इंडियन आर्मी की स्पेशल फाॅर्स होती है जिसे काफी उच्च स्तर की ट्रेनिंग से गुजारा जाता है कमांडो बनना कोई आसान काम है परन्तु ये नामुमकिन भी नहीं है हमारे इस पोस्ट में हम आपको कमांडो कैसे बने पूरी जानकारी हिन्दी में बताएँगे।
कमांडो कैसे बने पूरी जानकारी हिन्दी में। |
कमांडो क्या है। कमांडो कैसे बने पूरी जानकारी हिन्दी में।
कमांडो इंडियन आर्मी की स्पेशल फाॅर्स होती है जिसे काफी उच्च स्तर की ट्रेनिंग से गुजारा जाता है
कमांडो एक स्पेशल फाॅर्स होती है कमांडो बनने के लिए उम्मीदवारों को काफी अधिक परिश्रम से गुजरना पड़ता है। कमांडो बनने के लिए एक स्पेशल ट्रेनिंग को हर उम्मीदवार को पूरा करना पड़ता है कमांडो बनने के लिए डायरेक्ट नियुक्ति नहीं पाई जाती। इसके लिए आपको पहले इंडियन आर्मी में सोल्जर के रुपए में नियुक्ति पानी होती है। जिसके बाद आप कमांडो बनने के लिए अप्लाई कर सकते है। इंडियन आर्मी में कमांडो भर्ती समय समय पर निकलती रहती है कोई भी अन्य सोल्जर स्पेशल फ़ोर्सेस रेजीमेंट्स में ट्रेनिंग के लिए अप्लाई कर सकता है ये ट्रेनिंग 6 महीने की होती है।
कमांडो बनने के लिए आपको पहले आर्मी में भर्ती होना होगा। कमांडो कैसे बने।
आर्मी में भर्ती होने के लिए योग्यता।
आर्मी में भर्ती होने के लिए उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना आवश्यक है उम्मीदवार को 10वी कक्षा पास होनी चाहिए। आर्मी में भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार के न्यूनतम हाइट 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए उम्मीदवार मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।
NDA (एनडीए ) नेशनल डिफेंस एकेडेमी द्वारा आर्मी में भर्ती।
NDA भी आर्मी में भर्ती के लिए एक अच्छा माध्यम है इसके लिए उम्मीदवार 12वी कक्षा में पास चाहिए। हालाँकि 12वी परीक्षा में बैठ रहे उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते है (एनडीए) नेशनल डिफेंस एकेडेमी की परीक्षा का आयोजन (UPSC) द्वारा किया जाता है (NDA) की परीक्षा के लिए उम्मीदवार की आयु 16 से 19 वर्ष के बीच होनी चाहिए। (NDA) परीक्षा से आप अपनी अनुसार आर्मी, एयर फाॅर्स और नेवी मे भी जा सकते है ट्रेनिंग के बाद और सोल्जर के पद की नियुक्ति के बाद आप कमांडो के लिए अप्लाई कर सकते है।
कमांडो के अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को रक्षा सेना में सोल्जर या ऑफिसर होने के साथ साथ उम्मीदवार का अविवाहित होना आवश्यक है यानि की जो उम्मीदवार विवाहित (Married) है वो कमांडो के लिए अप्लाई नहीं कर सकते।
कमांडो को मिलने वाले वेतन।
हमारे देश में इंडियन आर्मी में पैरा कमांडो को सालाना 10 लाख रु तक का वेतन दिया जाता है।
कन्क्लूज़न
हमारी इस पोस्ट में हमने आपको कमांडो कैसे बने पूरी जानकारी हिन्दी में दी है जैसे :-
कमांडो क्या है।
कमांडो कैसे बने।
कमांडो बनने के लिए आर्मी में योग्यता।
NDA के द्वारा भर्ती।
कमांडो को मिलने वाले वेतन
जैसी अन्य जानकारी दी है तो हम आशा करते है की हमारी ये जानकारी आप के लिए उपयोगी साबित हो।
Post a Comment