10वी कक्षा के बाद क्या करे सभी जानकारी हिंदी में।
ऐसे बोहत से विद्यार्थी होते है। जो पढ़ाई में काफी रूचि रखते है। जो पड़ना चाहते है। मगर अधिकतर बच्चे 10वी कक्षा के बाद क्या करे इस बात को लेकर कन्फुज़ हो जाते है। कहने का मतलब यह है की अधिकतर विद्यार्थीयो को पता ही नहीं होता की 10वी कक्षा के बाद कोनसा सब्जेक्ट ले। हमारी इस पोस्ट में हम आपको 10वी कक्षा के बाद क्या करे सभी जानकारी हिंदी में बताएँगे।
10वी कक्षा के बाद क्या करे सभी जानकारी हिंदी में। |
10वी कक्षा के बाद आप काफी कुछ कर सकते है। या तो आप अगर अपनी पढ़ाई करना चाहते है। तो आप पढ़ाई भी कर सकते है। या फिर आप कोई कोर्स भी कर सकते है। और कोर्स करने के बाद आप एक अच्छी नौकरी भी पा सकते है।
10वी कक्षा के बाद आईटीआई (ITI)
अगर आप 10वी कक्षा के बाद पढ़ाई ना करके सीधा कोई कोर्स करना चाहते है। तो आप आईटीआई (ITI) कर सकते है। यह एक इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इनसीटूयट है। जहाँ पर आपको की अन्य तरह के कोर्स कराये जाते है। जैसे कोपा, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिशन आदि।
10वी कक्षा के बाद पॉलीटेक्निकल डिप्लोमा (Polytechnic Diploma)
यदि आप पढ़ाई में ज्यादा रूचि नहीं रखते और वो ना ही आईटीआई (ITI) करना चाहते है। और साथ ही एक अच्छी नौकरी पाना चाहते है। तो वो विद्यार्थी पॉलीटेक्निकल डिप्लोमा (Polytechnic Diploma) कर सकते है। पॉलीटेक्निकल डिप्लोमा (Polytechnic Diploma) भी एक अच्छा करियर बनाने के लिए एक अच्छा विकल्प है। इसके अंतर्गत भी आपको कई सरे अन्य तरह के कोर्स कराय जाते है। जैसे इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर आदि।
10वी कक्षा के बाद 11वी कक्षा।
यदि आप उन बच्चो मे से है। जो पड़ने और पढ़ाने में रूचि रखते है। 10वी कक्षा के बाद अपनी रूचि अनुसार किसी एक सब्जेक्ट का चुनाव कर सकते है। ये सब्जेक्ट है। आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस।
इन सब्जेक्ट का इन्ही सब्जेक्ट के साथ आप आगे जाकर बेचलर डिग्री और मास्टर डिग्री भी कर सकते है।
1. 10वी कक्षा के बाद आर्ट्स।
10वी कक्षा के बाद आप आर्ट्स ले सकते है। आर्ट्स सब्जेक्ट की पढ़ाई बाकी सब्जेक्ट के मुकाबले आसान होती है। कई लोगो का मानना यह होता है। की आर्ट्स सब्जेक्ट लेकर कोई फायदा नहीं है। क्यूंकि इसके कोई स्कोप नहीं है। परन्तु ऐसा कुछ भी नहीं है। आर्ट्स सब्जेक्ट के साथ भी आप करियर बना सकते है। आप आगे जा कर टीचर, वकील और जज आदि बन सकते है और अगर आपकी रूचि पॉलिटिक्स की तरफ है। तो भी आप आर्ट्स ले सकते है।
आर्ट्स में आपको ये सब्जेक्ट मिलते है।
- हिस्ट्री
- इंग्लिश
- जियोग्राफी
- साइकोलॉजी
- पोलिटिकल साइंस
- इकोनॉमिक्स
- संस्कृत
- सोशियोलोजी
- फिलोसोफी
10वी कक्षा के बाद कॉमर्स।
कॉमर्स सब्जेक्ट काफी अच्छा सब्जेक्ट माना जाता है। इस सब्जेक्ट को वे विद्यार्थी लेते है। जिन्हे बैंकिंग लाइन में इंट्रेस्ट होता है। इस सब्जेक्ट के साथ आप आगे जाकर अकाउंटेंट, सीए तथा बैंक मैनेजर आदि बन सकते है।
कॉमर्स में आपको ये सब्जेक्ट मिलते है।
- एकाउंटेंसी
- इकोनॉमिक्स
- बुस्सिनेस स्टडीज
- मैथमेटिक्स
- इंग्लिश
10वी कक्षा के बाद साइंस।
साइंस सब्जेक्ट को काफी ज्यादा अच्छा सब्जेक्ट माना जाता है। तथा इसकी काफी डिमांड भी होती है। इस सब्जेक्ट को वे विद्यार्थी लेते है। जो पढ़ाई में काफी अच्छे होते है। क्यूंकि इसकी पढ़ाई कठिन होती है। परन्तु यदि आप इस सब्जेक्ट को पूरी लगन और मेहनत के साथ पड़ते है। आप इस सब्जेक्ट में भी सफलता पा सकते है। यदि आप डॉक्टर और इंजीनियर बनने में रूचि रखते है। तो आप साइंस सब्जेक्ट को ले सकते है।
साइंस मे भी दो तरह के सब्जेक्ट होते है
मेडिकल और नॉन मेडिकल।
मेडिकल :- जो विद्यार्थी डॉक्टर बनना चाहते है वो मेडिकल ले सकते है।
नॉन मेडिकल :- जो विद्यार्थी इंजीनियर बनना चाहते है वो नॉन मेडिकल ले सकते है।
साइंस में आपको ये सब्जेक्ट मिलते है।
- फिजिक्स
- केमिस्ट्री
- बॉयोलॉजी
- मैथमैटिक्स
- कंप्यूटर साइंस
- बायोटेक्नोलॉजी
कन्क्लूज़न
हमारी इस पोस्ट में हम आपको 10वी कक्षा के बाद क्या करे सभी जानकारी हिंदी में दी है।
जैसे :-
10वी कक्षा के बाद क्या करे।
10वी कक्षा के बाद आईटीआई (ITI)
10वी कक्षा के बाद पॉलीटेक्निकल डिप्लोमा (Polytechnic Diploma)
10वी कक्षा के बाद 11वी कक्षा।
10वी कक्षा के बाद आर्ट्स।
10वी कक्षा के बाद कॉमर्स।
10वी कक्षा के बाद साइंस।
आदि के बारे जानकरी दी है। हम आशा करते है। की हमारी ये जानकारी आप के लिए उपयोगी साबित हो।
Post a Comment